कंगना पर केस दर्ज का नहीं कोई असर बिंदास गर्ल ने बोल्ड पिक्स की शेयर |

कंगना पर केस दर्ज का नहीं कोई असर बिंदास गर्ल ने बोल्ड पिक्स की शेयर |

मुंबई : हमेशा विवादों में रहने वाली , कंगना को इन दिनों देश की जनता ने ऐसा सबक सिखाने का निर्णय लिया है की उनको सबक याद रहेगा,

कंगना रनौत ने बच्चे पैदा करने को लेकर दिया बेहद बोल्ड बयान, आपको भी आ जाएगी  शर्म - Entertainment News: Amar Ujala

अब एक्ट्रेस के खिलाफ हाल ही में अलग-अलग राज्यों में शिकायत दर्ज हुई है. | 

My scenes in 'Rangoon' were cut: Kangana Ranaut

कंगना ने इन एफआईआर को लेकर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने अपनी एक बोल्ड फोटो शेयर कर लिखा, एक और दिन और एक नई एफआईआर. अगर वह मुझे गिरफ्तार करने आते हैं तो..मेरा घर पर अभी ऐसा मूड है.

Kangana ranaut shared a throwback photo and said another day another fir an  - कंगना रनौत मामला दर्ज होने के बाद कर रहीं अपनी गिरफ्तारी का इंतजार, पढ़िए  पोस्ट में क्या लिखा –

अब अगर आपको ये नहीं पता कि कंगना के खिलाफ किस वजह से ये एक्शन लिया जा रहा है तो बता दें कि हाल ही में कंगना ने सिख समुदाय के लोगों के लिए ऐसा कमेंट किया जिससे वे काफी नाराज हैं.

जब छेड़खानी का शिकार हुईं थी कंगना रनौत, लड़के ने की थी ऐसी हरकत, बेहोश हो  गई थीं एक्ट्रेस , When Kangana Ranaut had fainted during molesting incident

सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष और शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने तो ये तक कह दिया कि कंगना को मेंटल हॉस्पिटल या जेल में डालना चाहिए.

Kangana Ranaut describes 'Rangoon' as cinematic orgasm

अब इन एफआईआर के बाद कंगना के खिलाफ क्या एक्शन लिया जाएगा ये तो आने वाले दिनों में पता चल जाएगा.|

An ode to Kangana Ranaut

वहीं कंगना फिलहाल अपनी फिल्मों की रिलीज का इंतजार कर रही हैं जिसमें धाकड़ और तेजस शामिल हैं.

कंगना रनौत का दावा, कहा- मैंने बॉलीवुड को पहली एक्शन हिरोइन दी, शेयर किया  VIDEO | Kangana Ranaut claims, I gave Bollywood the first action heroine,  shared VIDEO

Bhartiyavani.com ( भारतीय वाणी ) एक राष्ट्रीय हिन्दी न्यूज़ वेबसाइट है। यह 2019 में स्थापित हुई और इस न्यूज़ वेबसाइट के माध्यम से हम सभी ताजा खबरें और समाज से जुड़े सभी पहलुओं को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है।

हमारी वेबसाइट एक रजिस्टर्ड वेबसाइट है जो कि भारत सरकार द्वारा MSME (ministry of micro small and medium enterprises) से सर्टिफाइड है।

लगभग 1 करोड़ से अधिक व्यूज के साथ लगभग २० लाख से अधिक दर्शक हमारे साथ जुड़ चुके है

अपने किसी भी सुझाव के लिए आप हमारी ईमेल आईडी bhartiyavaninews@gmail.com पर संपर्क कर सकते है या फिर हमारे व्हाट्सअप नंबर 8979456781 पर संपर्क कर सकते है

Write a Review

Comments

  • D Devendra Kumar Bsp
  • S Sri bhagwan क्या इंडिया वाले यही सब सहने के लिये पैदा हुए है नितिन गडकरी साहब , कंपनी पर ऐसा फाइन लगाओ दूसरे भी याद रखे
  • P Pankaj kumar पुलिस
  • M Manish kumar parjapity Superb
  • P Pankaj kumar Jay shri ram