Ravish Kumar: जीरो टीआरपी एंकर ने इस्तीफे की खबरों को बताया अफवाह, कुछ इस तरह किया मोदी और अक्षय का भी जिक्र

Ravish Kumar: जीरो टीआरपी एंकर ने इस्तीफे की खबरों को बताया अफवाह, कुछ इस तरह किया मोदी और अक्षय का भी जिक्र

अडानी ग्रुप एनडीटीवी में 29 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदने जा रहा है ये खबर सामने आते ही। ऐसे भी खबरें सामने आ रहीं है ndtv वाले रवीश कुमार NDTV से इस्तीफा दे चुके हैं। अब इसका खंडन खुद रवीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिय किया है।
अभी तक Ndtv और रवीश कुमार का साथ चोली और दामन के जैसा रहा है, लेकिन रवीश कुमार किसी और का दामन थामने वाले है ऐसी खबरे भी आने लगी थी। फैंस सोशल मीडिया पर इस्तीफा वाली ख़बर को आग की तरह हवा में लहरा रहे है। जिसे रवीश कुमार ने अपने पोस्ट के जरिए शांत किया।
अभी भी NDTV के साथ रहेंगे जीरो टीआरपी एंकर
इस्तीफे की खबरों पर रोक लगाने के लिए रवीश कुमार ने फेसबुक और ट्विटर में पोस्ट डालकर इसे नकारा है। उन्होंने ट्वीट में कहा कि ‘माननीय जनता, मेरे इस्तीफे की बात ठीक उसी तरह अफवाह है, जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझे इंटरव्यू देने के लिए तैयार हो गए हैं और अक्षय कुमार बंबइया आम लेकर गेट पर मेरा इंतजार कर रहे हैं। आपका, रवीश कुमार, दुनिया का पहला और सबसे महंगा जीरो टीआरपी एंकर।’

https://twitter.com/ravishndtv/status/1562292203967328257?s=20&t=cXkNDwn_U-rf2gHzSE4Iyw


11 महीने पहले भी ऐसे ही खबरे उड़ी थी
एक बार फिर इस तरह की खबर झूठ निकली लोगो का विश्वास टूटा। हालिया घटनाक्रमों को देखकर यही लगता है कि जैसे यह इस्तीफा लेने-देने की व्यापार चल रहा है। आजकल इस्तीफा पत्रकारों का प्रिय खेल बन चुका है।

tweet

हाल ही में सुधीर चौधरी ने भी दिया था इस्तीफा
अब बात इतनी सी है कि ये खेला कुछ दिन पहले जी न्यूज़ के DNA वाले सुधीर चौधरी से शुरू हुआ था, उन्होंने ने तो अपना पाला आज तक के ब्लैक एंड व्हाइट में ही लेकर खत्म कर लिया।
लेकिन अभी खेला बाकी है, अब NDTV के प्राइम टाइम (PRIME TIME) वाले रवीश कुमार भी अपनी कुर्सी छोड़ सकते हैं।

Bhartiyavani.com ( भारतीय वाणी ) एक राष्ट्रीय हिन्दी न्यूज़ वेबसाइट है। यह 2019 में स्थापित हुई और इस न्यूज़ वेबसाइट के माध्यम से हम सभी ताजा खबरें और समाज से जुड़े सभी पहलुओं को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है।

हमारी वेबसाइट एक रजिस्टर्ड वेबसाइट है जो कि भारत सरकार द्वारा MSME (ministry of micro small and medium enterprises) से सर्टिफाइड है।

लगभग 1 करोड़ से अधिक व्यूज के साथ लगभग २० लाख से अधिक दर्शक हमारे साथ जुड़ चुके है

अपने किसी भी सुझाव के लिए आप हमारी ईमेल आईडी bhartiyavaninews@gmail.com पर संपर्क कर सकते है या फिर हमारे व्हाट्सअप नंबर 8979456781 पर संपर्क कर सकते है

Write a Review

Comments

  • D Devendra Kumar Bsp
  • S Sri bhagwan क्या इंडिया वाले यही सब सहने के लिये पैदा हुए है नितिन गडकरी साहब , कंपनी पर ऐसा फाइन लगाओ दूसरे भी याद रखे
  • P Pankaj kumar पुलिस
  • M Manish kumar parjapity Superb
  • P Pankaj kumar Jay shri ram