Iphone में चालू हुई 5G सर्विस, Jio और Airtel इस्तेमाल करने वाले यूजर्स ऐसे करें सर्विस शुरू

Iphone में चालू हुई 5G सर्विस, Jio और Airtel इस्तेमाल करने वाले यूजर्स ऐसे करें सर्विस शुरू

Apple ने घोषणा की है कि भारत में iPhone पर 5G नेटवर्क का सपोर्ट (How can I activate 5G on my iPhone in India) मिलेगा। Jio और Airtel कनेक्शन वाले ग्राहक 13 दिसंबर रात 11:30 बजे से इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। हाल ही में iOS 16.2 जारी किया गया था, जिसके साथ भारतीय यूजर्स 5G सपोर्ट वाले क्षेत्रों में तेज स्पीड वाले नेटवर्क का लाभ उठा पाएंगे। आपको बता दें कि 2020 या उसके बाद पेश किए गए आईफोन 5G का सपोर्ट करेंगे, जिसमें iPhone 12, iPhone 13 और iPhone 14 सीरीज के साथ-साथ iPhone SE 2022 भी शामिल है। अगर आप 4जी सिम और डाटा का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको यह सर्विस मिलनी शुरू हो जाएगी।

Which iPhones are 5G compatible?

आईफोन 12, आईफोन 12 मिनी, आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स

आईफोन 13, आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स

आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स

आईफोन एसई (2022)

How can I activate 5G on my iPhone in India?

अगर आप एयरटेल या जियो यूजर्स हैं तो आपको सबसे पहले अपने iPhone पर सेटिंग में जाना है। उसके बाद जनरल पर जाना है, फिर सॉफ्टवेयर अपडेट पर टैप करना है। यहां पर आपको iOS 16.2 डाउनलोड करने का ऑप्शन नजर आएगा। सभी टर्म्स और कंडीशन्स को स्वीकार करने के बाद आप अपडेट डाउनलोड कर सकते हैं। 

जब आपके iPhone में अपडेट इंस्टॉल हो जाएगा तो उसके बाद फोन अपने आप ऑन हो जाएगा। फिर उसके बाद आपको नोटिफिकेशन में एक नया 5G स्टेटस आइकन नजर आ सकता है। अगर ऐसा नहीं होता है तो आपको सेटिंग ऐप में दोबारा जाना है और सेल्युलर > सेल्युलर डाटा ऑप्शन पर टैप करना है। अगर आप दो एक्टिव सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको यह चयन करना है कि आपको किस सिम से 5G का इस्तेमाल करना है।

अगर आप चाहते हैं कि iPhone बैटरी पावर बचा कर आपकी कनेक्शन स्पीड को डायनेमिकली एडजेस्ट करे तो आप डिफॉल्ट ऑटो मोड को एनेबल कर सकते हैं। 

Bhartiyavani.com ( भारतीय वाणी ) एक राष्ट्रीय हिन्दी न्यूज़ वेबसाइट है। यह 2019 में स्थापित हुई और इस न्यूज़ वेबसाइट के माध्यम से हम सभी ताजा खबरें और समाज से जुड़े सभी पहलुओं को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है।

हमारी वेबसाइट एक रजिस्टर्ड वेबसाइट है जो कि भारत सरकार द्वारा MSME (ministry of micro small and medium enterprises) से सर्टिफाइड है।

लगभग 1 करोड़ से अधिक व्यूज के साथ लगभग २० लाख से अधिक दर्शक हमारे साथ जुड़ चुके है

अपने किसी भी सुझाव के लिए आप हमारी ईमेल आईडी bhartiyavaninews@gmail.com पर संपर्क कर सकते है या फिर हमारे व्हाट्सअप नंबर 8979456781 पर संपर्क कर सकते है

Write a Review

Comments

  • D Devendra Kumar Bsp
  • S Sri bhagwan क्या इंडिया वाले यही सब सहने के लिये पैदा हुए है नितिन गडकरी साहब , कंपनी पर ऐसा फाइन लगाओ दूसरे भी याद रखे
  • P Pankaj kumar पुलिस
  • M Manish kumar parjapity Superb
  • P Pankaj kumar Jay shri ram