इस iPhone को खरीदने पर मिलेगी भारी छूट, जल्दी करें खरीदी

इस iPhone को खरीदने पर मिलेगी भारी छूट, जल्दी करें खरीदी

iPhone खरीदने का प्लान है और लेटेस्ट iPhone 14 सीरीज से कुछ खरीद नहीं पा रहे हैं तो आप मार्केट में मौजूद iPhone 11 पर भी नजर डाल सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर आप iPhone 11 को भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। ड्यूल कैमरा और दमदार फीचर्स से लैस इस आईफोन पर कीमत में कटौती के जरिए भारी डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं डील को आकर्षक बनाने के लिए बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर भी लगा सकते हैं। आइए आईफोन 11 पर मिलने वाले ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में विस्तार से जानते हैं।

iPhone 11 पर ऑफर

iPhone 11 के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 43,900 रुपये है, लेकिन 4 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद इसे महज 41,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर की बात करें तो Flipkart Axis Bank कार्ड से भुगतान पर 5% कैशबैक प्रदान कर रहा है। इस आईफोन को 2,601 रुपये प्रति माह EMI पर भी खरीदा जा सकता है। आईफोन 11 भारत में 2019 में लॉन्च हुआ था।

बात करें एक्सचेंज ऑफर की तो इस फोन की खरीद पर पुराना या मौजूदा फोन एक्सचेंज में देने पर 20,000 रुपये तक कीमत को कम किया जा सकता है। 

एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाली छूट एक्सचेंज में दिए जाने वाली डिवाइस की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करती है। इस ऑफर को चेक करने के लिए अपने एरिया का पिन कोड दर्ज करके उपलब्धता को चेक कर सकते हैं।

iPhone 11 के स्पेसिफिकेशंस

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के मामले में iPhone 11 में 6.1 इंच की Liquid Retina HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 828x1792 पिक्सल है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस आईफोन में 12 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस आईफोन के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। प्रोसेसर के लिए यह आईफोन A13 Bionic चिप पर काम करता है। डाइमेंशन के लिए इस आईफोन की लंबाई 150.90mm, चौड़ाई 75.70mm, मोटाई 8.30mm और वजन 194 ग्राम है। सेंसर की बात करें तो इस आईफोन में फेस अनलॉक, कंपास सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर और बैरोमीटर सेंसर दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसे IP68 रेटिंग दी गई है।

Bhartiyavani.com ( भारतीय वाणी ) एक राष्ट्रीय हिन्दी न्यूज़ वेबसाइट है। यह 2019 में स्थापित हुई और इस न्यूज़ वेबसाइट के माध्यम से हम सभी ताजा खबरें और समाज से जुड़े सभी पहलुओं को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है।

हमारी वेबसाइट एक रजिस्टर्ड वेबसाइट है जो कि भारत सरकार द्वारा MSME (ministry of micro small and medium enterprises) से सर्टिफाइड है।

लगभग 1 करोड़ से अधिक व्यूज के साथ लगभग २० लाख से अधिक दर्शक हमारे साथ जुड़ चुके है

अपने किसी भी सुझाव के लिए आप हमारी ईमेल आईडी bhartiyavaninews@gmail.com पर संपर्क कर सकते है या फिर हमारे व्हाट्सअप नंबर 8979456781 पर संपर्क कर सकते है

Write a Review

Comments

  • D Devendra Kumar Bsp
  • S Sri bhagwan क्या इंडिया वाले यही सब सहने के लिये पैदा हुए है नितिन गडकरी साहब , कंपनी पर ऐसा फाइन लगाओ दूसरे भी याद रखे
  • P Pankaj kumar पुलिस
  • M Manish kumar parjapity Superb
  • P Pankaj kumar Jay shri ram