Sarkari naukari: Delhi Police SI & CAPF Sub Inspector की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, कुल 4300 वैकेंसी

Sarkari naukari: Delhi Police SI & CAPF Sub Inspector की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, कुल 4300 वैकेंसी

यदि आप ग्रेजुएट हैं और खोज कर रहे सरकारी नौकरी का तो भारत सरकार की नौकरी पाने का शानदार मौका है। कर्मचारी चयन आयोग ने Delhi Police SI या CAPF Sub Inspector की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अगर आपकी UGC या AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में तीन साल की बैचलर डिग्री पूरी है, या फिर फाइनल ईयर में हैं, तो आप की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर संबंधित जानकारी ले सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

SSC CPO 2022 का पूरा शेड्यूल
एसएससी सीपीओ के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की समय सीमा – 10 अगस्त 2022 से 30 अगस्त 2022 तक
ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑफलाइन चालान जेनरेट करने की अंतिम तारीख – 30 अगस्त 2022 रात 11 बजे तक
ऑनलाइन फीस पेमेंट की लास्ट डेट – 31 अगस्त रात 11 बजे तक
चालान के जरिए फीस जमा करने की अंतिम तारीख – 31 अगस्त 2022
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सुधार करने का समय – 1 सितंबर 2022 रात 11 बजे तक
सीपीओ सीबीटी एग्जाम डेट – नवंबर 2022 में (परीक्षा की निश्चित तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी)
आपको SSC की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा, आगे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी अप्लाई कर सकते हैं।

SSC CPO की सैलरी?
CPO यानी सेंट्रल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन, इसके तहत एसएससी दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में सब इंस्पेक्टर भर्ती की जा रही है। CAPF SI ग्रुप बी (गैर-राजपत्रित) के अंतर्गत आते हैं, जबकि SI Delhi Police के ग्रुप सी में आते हैं। बता दें दोनों पदों के लिए सैलरी बराबर है, दोनों को लेवल 6 के तहत सैलरी मिलती है। पे स्केल 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये प्रति माह तक होती है।HRA, DA समेत अन्य भोग भत्ते अलग से मिलेंगे।

SSC SI Vacancy में पदों की संख्या
दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर 2022 (पुरुष) – 228 पदों पर भर्ती होगी
दिल्ली पुलिस एसआई 2022 (महिला) – 112 पद
सीएपीएफ जीडी (SI) – कुल 3960 पदों पर भर्ती होगी
SSC CPO Eligibility योग्यता
SSC दिल्ली पुलिस SI और CAPF SI Vacancy 2022 के लिए उम्मीदवारों का ग्रेजुएट होना जरूरी है। फाइनल ईयर या सेमेस्टर वाले स्टूडेंट भी अप्लाई कर सकते हैं।

Bhartiyavani.com ( भारतीय वाणी ) एक राष्ट्रीय हिन्दी न्यूज़ वेबसाइट है। यह 2019 में स्थापित हुई और इस न्यूज़ वेबसाइट के माध्यम से हम सभी ताजा खबरें और समाज से जुड़े सभी पहलुओं को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है।

हमारी वेबसाइट एक रजिस्टर्ड वेबसाइट है जो कि भारत सरकार द्वारा MSME (ministry of micro small and medium enterprises) से सर्टिफाइड है।

लगभग 1 करोड़ से अधिक व्यूज के साथ लगभग २० लाख से अधिक दर्शक हमारे साथ जुड़ चुके है

अपने किसी भी सुझाव के लिए आप हमारी ईमेल आईडी bhartiyavaninews@gmail.com पर संपर्क कर सकते है या फिर हमारे व्हाट्सअप नंबर 8979456781 पर संपर्क कर सकते है

Write a Review

Comments

  • D Devendra Kumar Bsp
  • S Sri bhagwan क्या इंडिया वाले यही सब सहने के लिये पैदा हुए है नितिन गडकरी साहब , कंपनी पर ऐसा फाइन लगाओ दूसरे भी याद रखे
  • P Pankaj kumar पुलिस
  • M Manish kumar parjapity Superb
  • P Pankaj kumar Jay shri ram