मर्सिडीज की दो नई कार भारत में हुई लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स

मर्सिडीज की दो नई कार भारत में हुई लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स

मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार लाइनअप को आगे बढ़ाते हुए दो नए मॉडल - GLB और ऑल-इलेक्ट्रिक EQB को लॉन्च कर दिया है। इनमें से जीएलबी एक 7-सीटर एसयूवी है, जिसकी तीसरी पंक्ति में दो अतिरिक्त सीट मिलती हैं। वहीं, EQB कार GLB का एक ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन है, जिसका डिजाइन फ्रंट ग्रिल को छोड़कर जीएलबी के समान हैl जाहिए है, दोनों मॉडल्स में पावरट्रेन का भी बड़ा अंतर है।

Mercedes-Benz GLB 200 की कीमत 63.80 लाख रुपये है, जबकि इसका 220d ट्रिम 66.80 लाख रुपये में बेचा जाएगा। GLB 220d 4Matic ट्रिम भी पेश किया गया है, जिसकी कीमत 69.80 लाख रुपये है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। वहीं, बात करें EQB की, तो यह कार 300 4Matic ट्रिम में आती है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 74.50 लाख रुपये है।

स्पेसिफिकेशन्स पर आते हैं। EQB ऑल-इलेक्ट्रिक कार में डुअल-मोटर सेटअप मिलता है, जो 225 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 390 Nm का पीक टॉर्क जरनेट करता है। Mercedes का दावा है कि इलेक्ट्रिक SUV 0-100 km/h मात्र 8 सेकंड में पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 160 km/h है।EQB में 66.5 kWh क्षमता का बैटरी पैक मिलता है, जिसके लिए कंपनी दावा करती है कि यह सिंगल चार्ज में 388-423 किमी (WLTP साइकिल) की रेंज दे सकता है। कार 11 kW AC चार्जर के साथ आती है, लेकिन यदि 100 kW DC फास्ट-चार्जर का उपयोग किया जाए , तो बैटरी 10-80% तक 32 मिनट में चार्ज हो सकती है।

बात करें GLB की, तो यह एक 7-सीटर एसयूवी है, जिसकी तीसरी पंक्ति में दो अतिरिक्त व्यक्तिगत सीटों को फिट किया गया है। ये कार दो इंजन विकल्पों के साथ आती है। GLB 220d वेरिएंट में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन है जो 3,800 आरपीएम पर 188 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 1,600-2,600 आरपीएम पर 400 Nm का पीक टॉर्क जरनेट करने में सक्षम है। वहीं, GLB 200 में 1.3-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 5,500 आरपीएम पर 161 बीएचपी की पावर और 1,620-4,000 आरपीएम पर 250 एनएम टॉर्क जरनेट करता है।पेट्रोल इंजन को 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है, जबकि डीजल को 8-स्पीड डुअल-क्लच यूनिट और वैकल्पिक ऑल-व्हील ड्राइव मिलता है।

Bhartiyavani.com ( भारतीय वाणी ) एक राष्ट्रीय हिन्दी न्यूज़ वेबसाइट है। यह 2019 में स्थापित हुई और इस न्यूज़ वेबसाइट के माध्यम से हम सभी ताजा खबरें और समाज से जुड़े सभी पहलुओं को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है।

हमारी वेबसाइट एक रजिस्टर्ड वेबसाइट है जो कि भारत सरकार द्वारा MSME (ministry of micro small and medium enterprises) से सर्टिफाइड है।

लगभग 1 करोड़ से अधिक व्यूज के साथ लगभग २० लाख से अधिक दर्शक हमारे साथ जुड़ चुके है

अपने किसी भी सुझाव के लिए आप हमारी ईमेल आईडी bhartiyavaninews@gmail.com पर संपर्क कर सकते है या फिर हमारे व्हाट्सअप नंबर 8979456781 पर संपर्क कर सकते है

Write a Review

Comments

  • D Devendra Kumar Bsp
  • S Sri bhagwan क्या इंडिया वाले यही सब सहने के लिये पैदा हुए है नितिन गडकरी साहब , कंपनी पर ऐसा फाइन लगाओ दूसरे भी याद रखे
  • P Pankaj kumar पुलिस
  • M Manish kumar parjapity Superb
  • P Pankaj kumar Jay shri ram