Samsung Galaxy Z Flip 4 हुआ लॉन्च, मात्र आधे घंटे में होगा आधा चार्ज

Samsung Galaxy Z Flip 4 हुआ लॉन्च, मात्र आधे घंटे में होगा आधा चार्ज

Samsung Galaxy Z Flip 4 को बुधवार को Galaxy Unpacked इवेंट में लॉन्च कर दिया है। नया फोल्डेबल स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC पर काम करता है। Samsung Galaxy Z Flip 4 में डिस्प्ले और रियर ग्लास पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस प्रोटेक्शन है। फ्लेक्स मोड के अलावा, जहां ऐप्स फोल्डेड स्क्रीन में फिट होने के लिए अपने आप ही एडजस्ट कर लेता है। सैमसंग ने Galaxy Z Flip 4 पर फोटो और वीडियो हैंड्सफ्री लेने के लिए FlexCam फीचर भी दिया है। इस फोन को 3,700mAh की बैटरी से लैस किया गया है।

Samsung Galaxy Z Flip 4 price और availability
Samsung Galaxy Z Flip 4 की कीमत 999 डॉलर (करीब 79,000 रुपये) से शुरू है। ब्लू, बोरा पर्पल, ग्रेफाइट और पिंक गोल्ड कलर में फोन उपलब्ध होगा। यह फोन तीन स्टोरेज 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, और 8GB + 512GB वेरिएंट में उपलब्ध है।

सैमसंग का लेटेस्ट फ्लिप फोन दुनिया भर के चुनिंदा बाजारों में 26 अगस्त से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। भारत में उपलब्धता की जानकारी अभी नहीं मिली है।
Samsung Galaxy Z Flip 4 specifications
डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 में डुअल-सिम (नैनो + eSIM) दिया गया है। यह फोन Android 12 पर बेस्ड OneUI 4.1.1 पर चलता है। Samsung Galaxy Z Flip 4 6.7 इंच का प्राइमरी फुल-एचडी+ (1,080x2,640 पिक्सल) डायनेमिक AMOLED 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले मिलता है, जो 22:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें बाहर की ओर 260 x 512 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 1.9 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले भी दिया जा रहा है।

स्टोरेज
नया फोल्डेबल स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर 4nm Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC पर काम करता है, जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है।
कैमरा
इस फोन में डुअल रियर कैमरा यूनिट के साथ आता है, जिसमें f/2.2 लेंस और 123-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड प्राइमरी सेंसर मिलता है। इसके अलावा, सेटअप में f/1.8 लेंस, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और 83-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू से लैस एक 12-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा है। Galaxy Z Flip 4 में फोल्डिंग डिस्प्ले के ऊपर 10-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जिसमें f/2.4 लेंस और 80-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू शामिल है।
Samsung ने Galaxy Z Flip 4 पर एक नया FlexCam फीचर लैस किया है जो यूजर्स को फोन को सतह पर खड़ा करके फोटो और वीडियो को हैंड्सफ्री कैप्चर करने का मौका देता है। कंपनी का कहना है कि फ्लेक्सकैम को Meta के स्वामित्व वाले सोशल प्लेटफॉर्म जैसे Instagram, Facebook और WhatsApp के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है।
कनेक्टिविटी
सैमसंग के इस नए फोन Samsung Galaxy Z Flip 4 में 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac/ax, ब्लूटूथ 5.2, GPS/ A-GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। इसके बोर्ड पर कई तरह के सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, जायरो सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, हॉल सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और लाइट सेंसर शामिल हैं। इसके साथ ही फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
बैटरी
Samsung के इस नए फोन में 3,700mAh की बैटरी दी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा यह भी है कि बैटरी केवल 30 मिनट में शून्य से 50 प्रतिशत तक चार्ज करने में सक्षम है। यह फोन फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 और वायरलेस पावरशेयर को भी सपोर्ट करता है।
Galaxy Z Flip 4 पर फ्लेक्स मोड यूजर्स को दो ऐप को स्प्लिट स्क्रीन मोड में एक्सेस करने का मौका देता है, जब फोन आंशिक रूप से मुड़ा हुआ हो। सैमसंग का दावा है कि यूजर्स बाहरी डिस्प्ले से कॉल कर सकते हैं, टेक्स्ट का जवाब दे सकते हैं, कार को अनलॉक करने के साथ-साथ और भी बहुत कुछ कर सकते हैं।

Bhartiyavani.com ( भारतीय वाणी ) एक राष्ट्रीय हिन्दी न्यूज़ वेबसाइट है। यह 2019 में स्थापित हुई और इस न्यूज़ वेबसाइट के माध्यम से हम सभी ताजा खबरें और समाज से जुड़े सभी पहलुओं को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है।

हमारी वेबसाइट एक रजिस्टर्ड वेबसाइट है जो कि भारत सरकार द्वारा MSME (ministry of micro small and medium enterprises) से सर्टिफाइड है।

लगभग 1 करोड़ से अधिक व्यूज के साथ लगभग २० लाख से अधिक दर्शक हमारे साथ जुड़ चुके है

अपने किसी भी सुझाव के लिए आप हमारी ईमेल आईडी bhartiyavaninews@gmail.com पर संपर्क कर सकते है या फिर हमारे व्हाट्सअप नंबर 8979456781 पर संपर्क कर सकते है

Write a Review

Comments

  • D Devendra Kumar Bsp
  • S Sri bhagwan क्या इंडिया वाले यही सब सहने के लिये पैदा हुए है नितिन गडकरी साहब , कंपनी पर ऐसा फाइन लगाओ दूसरे भी याद रखे
  • P Pankaj kumar पुलिस
  • M Manish kumar parjapity Superb
  • P Pankaj kumar Jay shri ram