साइनस की समस्या करती हैं परेशान...तो रोजाना इन योगासन से होगा लाभ

साइनस की समस्या करती हैं परेशान...तो रोजाना इन योगासन से होगा लाभ

साइनसाइटिस या साइनस एक प्रकार का इन्फेक्शन है। भारत में आठ में एक एक व्यक्ति इसकी चपेट में आ जाता है। नाक से जुडी ये समस्या एलर्जी या फिर संक्रमण की वजह से होती है। मानसून में ये बीमारी काफी आम हो जाती है।

Sinus के पेशेंट्स को होती है ये समस्या

साइनस से जूझ रहे लोग को इसके कारण काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। इसके कारण सिर में काफी तेज़ दर्द होता है। कुछ मरीजों को सांस लेने में भी दिक्कत आती है। जिसकी वजह से वो ढंग से सो भी नहीं पातें।

साइनस के पेशेंट्स को बुखार, सिरदर्द, खांसी समस्या भी होती है। साइनस से जूझ रहे लोग कई तरह की दवाइयां लेते है। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी की योग से भी साइनस से राहत मिल सकती है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे आसनों के बारे में बताएंगे जिसके निरंतर अभयास से आप इस बीमारी से राहत पा सकते है।

भुजंगासन

भुजंगासन साइनस के लिए काफी उपयोगी है। इस आसान को करने के लिए मैट में पेट के बल लेट जाइए। इस दौरान आपकी हथेलिया कंधों के नीचे होनी चाहिए। पैर जमीन पर रखकर सांस को अंदर रोके।

30 डिग्री के कोण पर अपने सिर, धड़ और कंधें को ऊपर उठाए। 10 सेकण्ड्स के लिए ये पोजीशन होल्ड करें। इस दौरान आपकी नाभि जमीन पर छूनी चहिए। इसके बाद धीरे धीरे सांस को छोड़िये और शरीर को निचे ले आइए।

उष्ट्रासन

उष्ट्रासन को करने के लिए मैट में घुटने के बल बैठ जाए। इस दौरान आपके हाथ हिप्स पर रहेंगे। इसके बाद अपनी पीठ को पीछे की तरफ मोड़ें। अपने हाथ को अपने पैरों पर तब तक रखे जब तक आपके हाथ सीधे ना हो जाएं। इस दौरान गर्दन स्थिर रहनी चाहिए। धीरे धीरे सांस छोड़ें और वापस अपनी पोजीशन में आ जाएं।

कपालभाति

इस योग के लिए पहले आप पद्मासन मुद्रा में बैठ जाएं। पीठ सीधी और आखें बंद होनी चाहिए। इस दौरान आपके हाथ घुटनों पर होने चाहिए। हथेली को ऊपर की ओर रखें। अंदर की ओर गहरी सांस लें। पेट को अंदर की ओर खींचते हुए सांस छोड़ें।

भस्त्रिका प्राणायाम

इस योग के लिए पहले आराम से बैठ जाए। पीठ को सीधा कर आखें बंद कर लें। इस दौरान आपकी हथेलिया घुटनों पर ऊपर की ओर होनी चाहिए। गहरी सांस लेने के बाद धीरे-धीरे सांस को छोड़ें। इस अभ्यास को दोबारा दोहराये। रोजाना पांच मिंट इस योगासन को करें।

अनुलोम विलोम प्रणायाम

अनुलोम-विलोम प्राणायाम साइनस की समस्या के लिए काफी मददगार है। इस आसान के लिए आराम से कहीं बैठ जाएं। पहले राइट साइड की नासिका पर राइट हाथ का अंगूठा रखकर इसे बंद कर लें और लेफ्ट साइड की नासिका से धीरे धीरे सांस अंदर को लें।

अब लेफ्ट साइड की नासिका को लेफ्ट हाथ के अंगूठे से बंद कर, राइट साइड की नासिका को खोलकर सांस छोड़ें । इसके बाद राइट साइड से सांस लें और लेफ्ट नासिका से सांस छोड़ें। इस क्रिया को रिपीट करें

Bhartiyavani.com ( भारतीय वाणी ) एक राष्ट्रीय हिन्दी न्यूज़ वेबसाइट है। यह 2019 में स्थापित हुई और इस न्यूज़ वेबसाइट के माध्यम से हम सभी ताजा खबरें और समाज से जुड़े सभी पहलुओं को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है।

हमारी वेबसाइट एक रजिस्टर्ड वेबसाइट है जो कि भारत सरकार द्वारा MSME (ministry of micro small and medium enterprises) से सर्टिफाइड है।

लगभग 1 करोड़ से अधिक व्यूज के साथ लगभग २० लाख से अधिक दर्शक हमारे साथ जुड़ चुके है

अपने किसी भी सुझाव के लिए आप हमारी ईमेल आईडी bhartiyavaninews@gmail.com पर संपर्क कर सकते है या फिर हमारे व्हाट्सअप नंबर 8979456781 पर संपर्क कर सकते है

Write a Review

Comments

  • D Devendra Kumar Bsp
  • S Sri bhagwan क्या इंडिया वाले यही सब सहने के लिये पैदा हुए है नितिन गडकरी साहब , कंपनी पर ऐसा फाइन लगाओ दूसरे भी याद रखे
  • P Pankaj kumar पुलिस
  • M Manish kumar parjapity Superb
  • P Pankaj kumar Jay shri ram