Hartalika Teej 2022: कब है पति के लंबी उम्र के लिए रखा जाने वाला हरतालिका तीज व्रत, जाने शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

Hartalika Teej 2022: कब है पति के लंबी उम्र के लिए रखा जाने वाला हरतालिका तीज व्रत, जाने शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

Hartalika Teej 2022 Date And Time: इस समय आए दिन कोई न कोई त्यौहार बना रहता है अब भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज (Hartalika Teej) मनाई जाती है। इस साल हरतालिका तीज का व्रत 30 अगस्त मंगलवार को को रखा जाएगा। इस दिन विवाहित महिलाएं पति की लंबी उम्र और कुंवारी कन्याएं मनचाहा वर पाने के लिए व्रत रखती हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव को पाने के लिए माता पार्वती ने भी यह व्रत किया था। इस कारण से इस दिन महिलाएं नर्जला और निराहार व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र के लिए भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना करती है।

हरतालिका तीज (तीजा) का शुभ मुहूर्त (Hartalika Teej Shubh Muhurt)

  • तृतीया तिथि आरम्भ जेड सोमवार 29 अगस्त दोपहर 03 बजकर 20 मिनट से
  • तृतीया तिथि का अन्त मंगलवार, 30 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 33 मिनट 
  • पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 05 मिनट से लेकर 8 बजकर 38 मिनट 
  • पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 06 बजकर 33 मिनट से लेकर रात 08 बजकर 51 मिनट तक 

हरतालिका तीज व्रत के कुछ नियम (Hartalika Vrat Ke Niyam)

हरतालिका तीज का व्रत हमेशा निराहार और निर्जला ही रखा जाता है। यानी इस व्रत में उस पूरे दिन आप ना तो कुछ खा सकते हैं और ना ही पानी पी सकते हैं। यही वजह है कि हरतालिका तीज का व्रत सबसे मुश्किल व्रत माना जाता है। और तो और एक बार इस व्रत की शुरुआत करने के बाद आप भविष्य में आप किसी भी वर्ष इसे छोड़ नहीं सकते हैं। यानी आपको प्रत्येक वर्ष इसे पूरे विधि-विधान के साथ रखना ही होगा। साथ ही बता दें हरतालिका तीज पर दिन रात में सोने से बचना चाहिए। यानी जागरण करना चाहिए।

Read More.Ravish Kumar: जीरो टीआरपी एंकर ने इस्तीफे की खबरों को बताया अफवाह, कुछ इस तरह किया मोदी और अक्षय का भी जिक्र

हरतालिका तीज व्रत पूजन विधि (Hartalika Teej Puja Vidhi)

  • हरतालिका तीज पर स्नान के बाद व्रत का संकल्प लें।
  • पूजा स्थल को फल-फूलों से सजा दें।
  • आसान बनाकर शिव, पार्वती और गणेश की प्रतिमा स्थापित करें।  शिवपार्वती के सामने एक दीप प्रज्वलित करें। 
  • श्रृंगार की पिटारी से सुहाग की सारी वस्तुएं रखकर माता पार्वती को अर्पित करें। 
  • भगवान शिव को फल, फूल और मिठाई आदि अर्पित करें। 
  • पूजा के बाद हरतालिका तीज की कथा जरूर सुनें और अपने इच्छानुसार गरीबों में कुछ दान करें।
  • रात्रि जागरण के बाद सुबह आरती करें उसके बाद माता पार्वती को सिंदूर चढ़ाएं और भोग लगाकर व्रत खोले।

Bhartiyavani.com ( भारतीय वाणी ) एक राष्ट्रीय हिन्दी न्यूज़ वेबसाइट है। यह 2019 में स्थापित हुई और इस न्यूज़ वेबसाइट के माध्यम से हम सभी ताजा खबरें और समाज से जुड़े सभी पहलुओं को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है।

हमारी वेबसाइट एक रजिस्टर्ड वेबसाइट है जो कि भारत सरकार द्वारा MSME (ministry of micro small and medium enterprises) से सर्टिफाइड है।

लगभग 1 करोड़ से अधिक व्यूज के साथ लगभग २० लाख से अधिक दर्शक हमारे साथ जुड़ चुके है

अपने किसी भी सुझाव के लिए आप हमारी ईमेल आईडी bhartiyavaninews@gmail.com पर संपर्क कर सकते है या फिर हमारे व्हाट्सअप नंबर 8979456781 पर संपर्क कर सकते है

Write a Review

Comments

  • D Devendra Kumar Bsp
  • S Sri bhagwan क्या इंडिया वाले यही सब सहने के लिये पैदा हुए है नितिन गडकरी साहब , कंपनी पर ऐसा फाइन लगाओ दूसरे भी याद रखे
  • P Pankaj kumar पुलिस
  • M Manish kumar parjapity Superb
  • P Pankaj kumar Jay shri ram