Blu Bold N2 अमेरिका में लॉन्च, जाने कब लॉन्च होगा भारत में और क्या होगी कीमत

Blu Bold N2 अमेरिका में लॉन्च, जाने कब लॉन्च होगा भारत में और क्या होगी कीमत

Blu Bold N2 अमेरिका में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन में 6.6 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले है। Blu Bold N2 ऑक्टाकोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 एसओसी से लैस है जिसमें 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज कैपिसिटी मिलती है। फोन में खास बात ये भी है कि फोन में फ्रंट में डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है। साथ ही फिंगरप्रिंट स्कैनर डिस्प्ले के अंदर ही दिया गया है और AI फेस आइडेंटिफिकेशन फीचर भी फोन में मिलता है।
Blu Bold N2 की कीमत और उपलब्धता
Blu Bold N2 की कीमत अमेरिका में 249 डॉलर यानी लगभग 19,800 रुपये रखी गई है, जो कि सिंगल 8GB RAM+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है। स्मार्टफोन को अभी फिलहाल अमेरिका में Amazon के माध्यम से खरीदा जा सकता है। अभी तक कंपनी ने भारत सहित अन्य मार्केट्स में इसकी उपलब्धता और कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है।

Blu Bold N2 specifications and features
Blu Bold N2 5G स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 11 के साथ आता है। इसमें 393ppi पिक्सल डेंसिटी वाला 6.6 इंच Full HD+ (1,080x2,340 पिक्सल) डिस्प्ले है। इतना ही नहीं इसे Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 810 SoC दिया गया है, जिसे 8GB रैम के साथ पेअर किया गया है।

Blu Bold N2

बात करें कैमरा की तो फोन क्वाड रियर कैमरा से लैस है, जिसमें प्राइमरी लेंस 64MP का है। इसके साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस 115 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ, और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर भी दिया जा रहा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में पिल शेप का कटआउट स्क्रीन के लेफ्ट साइड में दिया गया है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का लेंस 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ है। सबसे खास बात फोन में 12 कैमरा मोड दिए गए हैं जिसमें फूड, बीच, पोर्ट्रेट, लैंड्सकेप, ब्लू स्काई, प्लांट और कई अन्य भी शामिल हैं।
Blu Bold N2 स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर डिस्प्ले के अंदर ही दिया गया है। साथ में इस फोन में AI फेस आइडेंटिफिकेशन फीचर भी मिलता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो इसमें 5G, 4G LTE, Bluetooth v5.1 और Wi-Fi को सपोर्ट दिया गया है। साथ ही यूएसबी टाइप सी पोर्ट है। फोन 4,200mAh बैटरी से लैस है, जो कि 30W MAX क्विक चार्ज को सपोर्ट है। फोन के डाइमेंशन की बात करें तो यह 158.7 x 74.1 x 8.6mm में आया है और वहीं वजन 180 ग्राम है।

Bhartiyavani.com ( भारतीय वाणी ) एक राष्ट्रीय हिन्दी न्यूज़ वेबसाइट है। यह 2019 में स्थापित हुई और इस न्यूज़ वेबसाइट के माध्यम से हम सभी ताजा खबरें और समाज से जुड़े सभी पहलुओं को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है।

हमारी वेबसाइट एक रजिस्टर्ड वेबसाइट है जो कि भारत सरकार द्वारा MSME (ministry of micro small and medium enterprises) से सर्टिफाइड है।

लगभग 1 करोड़ से अधिक व्यूज के साथ लगभग २० लाख से अधिक दर्शक हमारे साथ जुड़ चुके है

अपने किसी भी सुझाव के लिए आप हमारी ईमेल आईडी bhartiyavaninews@gmail.com पर संपर्क कर सकते है या फिर हमारे व्हाट्सअप नंबर 8979456781 पर संपर्क कर सकते है

Write a Review

Comments

  • D Devendra Kumar Bsp
  • S Sri bhagwan क्या इंडिया वाले यही सब सहने के लिये पैदा हुए है नितिन गडकरी साहब , कंपनी पर ऐसा फाइन लगाओ दूसरे भी याद रखे
  • P Pankaj kumar पुलिस
  • M Manish kumar parjapity Superb
  • P Pankaj kumar Jay shri ram