50MP का ट्रिपल कैमरा 120W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ Vivo X90 और Vivo X90 Pro लॉन्च, इतनी होगी कीमत

50MP का ट्रिपल कैमरा 120W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ Vivo X90 और Vivo X90 Pro लॉन्च, इतनी होगी कीमत

Vivo ने अपनी X90 सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज में कंपनी में Vivo X90 और Vivo X90 Pro को जोड़ दिया है। हालांकि चीन में यह स्मार्टफोन सीरीज पिछले साल नवंबर में ही लॉन्च की जा चुकी थी। Vivo X90 और Vivo X90 Pro में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। फोन में 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। डिवाइसेज 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं। इनमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। 

Vivo X90, Vivo X90 Pro की कीमत, उपलब्धता

Vivo X90 की कीमत MYR 3,699 (लगभग 71,600 रुपये) है जबकि Vivo X90 Pro की कीमत MYR 4,999 (लगभग 96,800 रुपये) बताई गई है। स्मार्टफोन्स को सिंगल 12GB + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। इनके कलर ऑप्शंस देखें तो Vivo X90 को ब्रीज ब्लू और एस्ट्रॉयड ब्लैक में पेश किया गया है जबकि Vivo X90 Pro लेजेंड ब्लैक में आता है। भारत में इनकी उपलब्धता के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। 

Vivo X90 के स्पेसिफिकेशंस

Vivo X90 में डुअल नैनो सिम कनेक्टिविटी दी गई है। फोन एंड्रॉयड 13 के साथ आता है और टॉप पर Funtouch OS 13 की स्किन इसमें देखने को मिलती है। हैंडसेट 6.78 इंच फुलएचडी प्लस डिस्प्ले से लैस है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 9200 चिपसेट की पावर के साथ आता है। जिसे 12जीबी रैम के साथ पेअर किया गया है। खास बात ये भी है कि इसमें वीवो की कस्टम V2 चिप का इस्तेमाल किया गया है जिससे कि बेहतर इमेज प्रोसेसिंग डिवाइस कर सके। 

कैमरा फ्रंट देखें तो डिवाइस में 50MP का मेन कैमरा है जो कि Sony IMX866 सेंसर है। साथ में 50MP पोर्ट्रेट कैमरा है और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस इसमें दिया गया है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह 256 जीबी स्टोरेज को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G (SA/ NSA), 4G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS, और USB Type-C का सपोर्ट है। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। यह 4,810mAh बैटरी के साथ आता है और 120W फास्ट चार्जिंग फीचर भी इसके साथ दिया गया है। फोन के डाइमेंशन 164.10x74.44x8.48mm और वजन 200 ग्राम है। 

Vivo X90 Pro के स्पेसिफिकेशंस

Vivo X90 Pro में भी लगभग वही स्पेसिफिकेशंस हैं जो वनिला मॉडल में दिए गए हैं। डुअल नैनो सिम, एंड्रॉयड 13 बेस्ड Funtouch OS 13 के साथ यह फोन 6.78 इंच के कर्व्ड डिस्प्ले से लैस है। 12 जीबी रैम और MediaTek Dimensity 9200 चिपसेट के साथ फोन में कैमरा स्पेसिफिकेशंस कुछ बेहतर देखने को मिलते हैं। 

इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है जिसमें Sony IMX989 सेंसर है। इसका अपर्चर f/1.75 है। साथ में 50 मेगापिक्सल का 50mm IMX758 सेंसर भी यह लेकर आता है। तीसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.45 है। फोन में 256 जीबी स्टोरेज मिलती है। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। 

बेस मॉडल की तरह इसमें भी कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, 4G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS, और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट है। धूल और पानी से बचाव के लिए इसमें IP68 रेटिंग भी दी गई है। यह 4,870mAh बैटरी के साथ आता है और 120W फास्ट चार्जिंग फीचर भी इसके साथ दिया गया है। इसके अलावा इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। डिवाइस के डाइमेंशन 164.07x 74.53x9.34mm और वजन 214.8 ग्राम है। 

Bhartiyavani.com ( भारतीय वाणी ) एक राष्ट्रीय हिन्दी न्यूज़ वेबसाइट है। यह 2019 में स्थापित हुई और इस न्यूज़ वेबसाइट के माध्यम से हम सभी ताजा खबरें और समाज से जुड़े सभी पहलुओं को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है।

हमारी वेबसाइट एक रजिस्टर्ड वेबसाइट है जो कि भारत सरकार द्वारा MSME (ministry of micro small and medium enterprises) से सर्टिफाइड है।

लगभग 1 करोड़ से अधिक व्यूज के साथ लगभग २० लाख से अधिक दर्शक हमारे साथ जुड़ चुके है

अपने किसी भी सुझाव के लिए आप हमारी ईमेल आईडी bhartiyavaninews@gmail.com पर संपर्क कर सकते है या फिर हमारे व्हाट्सअप नंबर 8979456781 पर संपर्क कर सकते है

Write a Review

Comments

  • D Devendra Kumar Bsp
  • S Sri bhagwan क्या इंडिया वाले यही सब सहने के लिये पैदा हुए है नितिन गडकरी साहब , कंपनी पर ऐसा फाइन लगाओ दूसरे भी याद रखे
  • P Pankaj kumar पुलिस
  • M Manish kumar parjapity Superb
  • P Pankaj kumar Jay shri ram