टाइटैनिक जहाज के मलबे को दिखाने ले गई पनडुब्बी की ऑक्सीजन खत्म होने की आशंका, सवार थे अरबपति

टाइटैनिक जहाज के मलबे को दिखाने ले गई पनडुब्बी की ऑक्सीजन खत्म होने की आशंका, सवार थे अरबपति

जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है, वैसे ही वैसे अटलांटिक महासागर में डूबी पनडुब्‍बी टाइटन से जुड़ी उम्‍मीदें भी कमजोर होती जा रही हैं। यह पनडुब्‍बी सन् 1912 में डूबे टाइटैनिक जहाज का मलबा दिखाने के लिए पर्यटकों को लेकर जाती है।

रविवार को पनडुब्‍बी गायब हुई थी और टाइटैनिक जहाज के मलबे को देखने के लिए लोगों को ले जाने वाली टाइटन पनडुब्बी का चौथे दिन भी कुछ पता नहीं चला। अशंका है कि गुरुवार शाम 5:30 बजे इसकी ऑक्सीजन खत्म हो गई होगी। इसमें 5 लोग सवार थे।

रेस्क्यू टीम में शामिल ऑफिसर्स ने बताया कि पनडुब्बी का सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा। ऑपरेशन में 10 और जहाज और कुछ सबमरीन्स भी उतारी गई हैं। इनके अलावा फ्रांस अपना अंडर वाटर रोबोट भी समुद्र में उतारेगा।

ऑपरेशन को लीड कर रहे कैप्टन ने कहा- हमें नहीं पता है कि वो लोग कहां हैं। बुधवार को टाइटैनिक के मलबे के पास से रिकॉर्ड हुई आवाजों के आधार पर सर्च का दायरा बढ़ा दिया गया है। अब अमेरिकी स्टेट कनेक्टिकट से दुगने बड़े क्षेत्र में इसे ढूंढा जा रहा है। कनेक्टिकट का क्षेत्रफल 13,023 स्क्वायर किमी है।

रॉयटर्स के मुताबिक, यह पनडुब्बी भारतीय समयानुसार रविवार शाम 5:30 बजे अटलांटिक महासागर में छोड़ी गई थी। इसमें 96 घंटे की ऑक्सीजन रहती है।

BBC ने बताया कि पनडुब्बी में ऑक्सीजन खत्म होना ही इकलौती दिक्कत नहीं है। पानी में रहने के दौरान मुमकिन है कि उसमें बिजली की सप्लाई ठप हो गई हो। अगर ऐसा हुआ तो ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) के बीच बैलेंस बनाना नामुमकिन हो जाएगा। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक टाइटन पनडुब्बी सिर्फ 22 फीट लंबी है, जिसमें बैठने के लिए सीट नहीं है।

इससे पहले बुधवार को कनाडा की तरफ से सर्च ऑपरेशन में शामिल एक एयरक्राफ्ट को सोनार-बॉय की मदद से कुछ आवाजें सुनाई दी थीं। NN के मुताबिक, ये उसी जगह के पास से रिकॉर्ड की गईं जहां टाइटैनिक का मलबा मौजूद है। आवाजें करीब 30 मिनट के इंटरवल पर रिकॉर्ड हुई थीं। फिर 4 घंटे बाद सोनार ने दोबारा इन्हें डिटेक्ट किया था।

पनडुब्बी को ढूंढने के लिए अंडरवाटर रोबोट सहित अमेरिका और कनाडा के 3 C-130 हरक्यूलस एयरक्राफ्ट भेजे गए हैं। इसके अलावा एक P-8 एयरक्राफ्ट और 2 कनाडाई सर्फेस शिप्स भी सर्च ऑपरेशन में शामिल हैं। इस पनडुब्बी में ब्रिटेन के अरबपति हैमिश हार्डिंग मौजूद हैं, जिन्होंने भारत में चीता लाने में सहयोग किया था। इसके अलावा पनडुब्बी में फ्रांस के डाइवर पॉल-हेनरी, पाकिस्तानी-ब्रिटिश कारोबारी शहजादा दाऊद, उनका बेटा सुलेमान और ओशनगेट कंपनी के CEO स्टॉकटॉन रश मौजूद हैं। ओशनगेट कंपनी ही इस टाइटन सबमरीन की मालिक है।

आपको बता दें कि टाइटन पनडुब्‍बी को अमेरिका स्थित ओशिनगेट ऑपरेट करती है। साल 2009 में इस कंपनी की शुरुआत स्‍टोकटन रश ने की थी और वह भी इस पनडुब्‍बी पर सवार हैं। स्‍टोकटन की पत्‍नी वेंडी के परदादा-दादी इसिडोर और इडा स्ट्रॉस टाइटैनिक पर फर्स्‍ट क्‍लास पैसेंजर थे। ये वो दो सबसे अमीर लोग थे जो जहाज पर सवार हुए थे।

स्‍ट्रॉस मैसीज डिपार्टमेंटल स्‍टोर के मालिक थे। सन् 1986 में वेंडी की शादी स्‍टोकटॉन से हुई थी। वेंडी ने खुद तीन बार ओशिनगेट एक्‍सपीड‍िशंस में हिस्‍सा लिया है। वह पिछले दो साल में टाइटैनिक का मलबा देखकर आ चुकी हैं। वह कंपनी की कम्‍युनिकेशन डायरेक्‍टर हैं। इसके अलावा कंपनी की चैरिटेबल फाउंडेशन में काफी समय से बोर्ड मेंबर भी हैं। उनके पति स्‍टोकटॉन ही पनडुब्‍बी को ऑपरेट कर रहे हैं।

समझिए पूरा मामला

दरअसल, रविवार को एक टूरिस्ट पनडुब्बी 'टाइटन' अटलांटिक महासागर में लापता हो गई थी। इसमें एक पायलट और 4 पैसेंजर्स सवार थे। द गार्जियन के मुताबिक, 18 जून की दोपहर को सबमरीन पानी में उतरने के 1 घंटे 45 मिनट बाद रडार से गायब हो गई थी। इसमें सिर्फ 96 घंटे का लाइफ सपोर्ट ही रहता है। इस बात की जानकारी भी नहीं मिली है कि सबमरीन अभी भी पानी में ही है या सतह पर आ चुकी है।

टाइटैनिक जहाज का मलबा अटलांटिक ओशन में मौजूद है। ये कनाडा के न्यूफाउंडलैंड के सेंट जोन्स से 700 किलोमीटर दूर है। मलबा महासागर में 3800 मीटर की गहराई में है। पनडुब्बी का ये सफर भी कनाडा के न्यूफाउंडलैंड से ही शुरू होता है। ये 2 घंटे में मलबे के पास पहुंच जाती है।

अमेरिका-कनाडा की रेस्क्यू टीम समुद्र में 7,600 स्क्वायर मील के एरिया में सर्चिंग कर चुकी हैं। मंगलवार को बताया गया था कि केप कॉड से करीब 900 मील (1,450 किमी) पूर्व में पनडुब्बी की तलाश चल रही है। इसके अलावा पानी में सोनार-बॉय भी छोड़े गए हैं, जो 13 हजार फीट की गहराई तक मॉनिटर कर सकते हैं। इसके अलावा कमर्शियल जहाजों की भी मदद ली जा रही है।

Bhartiyavani.com ( भारतीय वाणी ) एक राष्ट्रीय हिन्दी न्यूज़ वेबसाइट है। यह 2019 में स्थापित हुई और इस न्यूज़ वेबसाइट के माध्यम से हम सभी ताजा खबरें और समाज से जुड़े सभी पहलुओं को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है।

हमारी वेबसाइट एक रजिस्टर्ड वेबसाइट है जो कि भारत सरकार द्वारा MSME (ministry of micro small and medium enterprises) से सर्टिफाइड है।

लगभग 1 करोड़ से अधिक व्यूज के साथ लगभग २० लाख से अधिक दर्शक हमारे साथ जुड़ चुके है

अपने किसी भी सुझाव के लिए आप हमारी ईमेल आईडी bhartiyavaninews@gmail.com पर संपर्क कर सकते है या फिर हमारे व्हाट्सअप नंबर 8979456781 पर संपर्क कर सकते है

Write a Review

Comments

  • D Devendra Kumar Bsp
  • S Sri bhagwan क्या इंडिया वाले यही सब सहने के लिये पैदा हुए है नितिन गडकरी साहब , कंपनी पर ऐसा फाइन लगाओ दूसरे भी याद रखे
  • P Pankaj kumar पुलिस
  • M Manish kumar parjapity Superb
  • P Pankaj kumar Jay shri ram