9 मिनट में फूल चार्ज होने वाला Realme GT 3 हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस

9 मिनट में फूल चार्ज होने वाला Realme GT 3 हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और  स्पेसिफिकेशंस

रियलमी ने Realme GT 3 को मंगलवार को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) 2023 में लॉन्च कर दिया है। Realme का नया जीटी सीरीज स्मार्टफोन 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और 240 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है। Realme GT 3 में Snapdragon 8+ Gen 1 SoC दिया गया है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रियलमी जीटी 3 में 4,600 एमएएच की बैटरी दी गई है। दावा किया जा रहा है कि यह फोन दुनिया का सबसे तेज चार्जिंग वाल फ्लैगशिप फोन है। Realme GT 3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Realme GT 3 की कीमत

स्टोरेज के मामले में Realme GT 3 फोन 8GB + 128GB, 12GB+256GB, 16GB+256GB, 16GB+512GB और 16GB+1TB ऑप्शन में आता है। Realme GT 3 के बेस वेरिएंट की कीमत $649 (लगभग 53,500 रुपये) है। यह स्मार्टफोन Booster Black और Pulse White कलर्स में आता है। यूएस के अलावा यह फोन अन्य मार्केट्स में कब आएगा फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है।

Realme GT 3 के स्पेसिफिकेशंस

Realme GT 3 एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करता है, जिसमें 6.74 इंच की AMOLED 1.5K (1240x2,772 पिक्सल) रेजॉल्यूशन डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz, टच सैंपलिंग रेट 360Hz और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93.69 प्रतिशत है। यह डिस्प्ले 1,400 निट्स तक पीक ब्राइटनेस प्रदान कर सकती है। इस फोन में ऑक्टा कोर Snapdragon 8+ Gen SoC दिया गया है। इस फोन में 16GB LPDDR5X RAM और

Realme GT 3 में f/1.88 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX890 प्राइमरी कैमरा, f/3.3 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और f/3.3 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।Realme GT 3 में 4,600mAh की बैटरी दी गई है जो कि 240W SUPERVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी दावा करती है कि यह फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी की बदौलत सिर्फ 4 मिनट्स में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। वहीं फुल चार्ज करने में 9.3 मिनट्स का समय लगता है। डाइमेंशन की बात की जाए तो इस फोन की लंबाई 163.85mm, चौड़ाई 75.75mm, मोटाई 8.9mm और वजन 199 ग्राम है।

Bhartiyavani.com ( भारतीय वाणी ) एक राष्ट्रीय हिन्दी न्यूज़ वेबसाइट है। यह 2019 में स्थापित हुई और इस न्यूज़ वेबसाइट के माध्यम से हम सभी ताजा खबरें और समाज से जुड़े सभी पहलुओं को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है।

हमारी वेबसाइट एक रजिस्टर्ड वेबसाइट है जो कि भारत सरकार द्वारा MSME (ministry of micro small and medium enterprises) से सर्टिफाइड है।

लगभग 1 करोड़ से अधिक व्यूज के साथ लगभग २० लाख से अधिक दर्शक हमारे साथ जुड़ चुके है

अपने किसी भी सुझाव के लिए आप हमारी ईमेल आईडी bhartiyavaninews@gmail.com पर संपर्क कर सकते है या फिर हमारे व्हाट्सअप नंबर 8979456781 पर संपर्क कर सकते है

Write a Review

Comments

  • D Devendra Kumar Bsp
  • S Sri bhagwan क्या इंडिया वाले यही सब सहने के लिये पैदा हुए है नितिन गडकरी साहब , कंपनी पर ऐसा फाइन लगाओ दूसरे भी याद रखे
  • P Pankaj kumar पुलिस
  • M Manish kumar parjapity Superb
  • P Pankaj kumar Jay shri ram