लॉन्च हुआ Oppo A17 स्मार्टफोन, कीमत जान चौक जाएंगे आप

लॉन्च हुआ Oppo A17 स्मार्टफोन, कीमत जान चौक जाएंगे आप

Oppo A17 को कंपनी के लेटेस्ट किफायती स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया गया है और यह फिलहाल मलेशिया में उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन की खासियतों में AI-पावर्ड डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसका प्राइमरी सेंसर 50-मेगापिक्सल का है। यह MediaTek Helio P35 (MT6765) SoC पर काम करता है, जिसे 4GB रैम के साथ जोड़ा गया है। हैंडसेट में एक्सटेंडेड रैम फीचर भी है, जो स्टोरेज को वर्चुअल रैम में बदलता है। Oppo के नए स्मार्टफोन को एक अलग लेदर-फील डिजाइन और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IPX4 रेटिंग के साथ पेश किया गया है ।

Oppo A17 price, availability

 Oppo A17 के एकमात्र 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत MYR 599 (लगभग 10,600 रुपये) है। फोन देश में लेक ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Oppo A17 specifications

Oppo A17 एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है जो Android 12 पर आधारित ColorOS 12.1.1 पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.56-इंच HD+ (720x1,612 पिक्सल) डिस्प्ले है और यह MediaTek Helio P35 SoC पर काम करता है, जिसे 4GB के साथ जोड़ा गया है। फोन 4GB तक स्टोरेज इस्तेमाल कर वर्चुअल रैम बना सकता है।

फोटो और वीडियो के लिए, Oppo A17 डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें f/1.8 अपर्चर लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। साथ में f/2.8 अपर्चर लेंस वाला 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें एक 5-मेगापिक्सल सेंसर है, जो f/2.2 अपर्चर लेंस के साथ आता है।

ओप्पो हैंडसेट में 64GB की इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल है। Oppo A17 में 5,000mAh की बैटरी है। इसका डायमेंशन 164.2x75.6x8.3mm और वजन 189 ग्राम है।

Bhartiyavani.com ( भारतीय वाणी ) एक राष्ट्रीय हिन्दी न्यूज़ वेबसाइट है। यह 2019 में स्थापित हुई और इस न्यूज़ वेबसाइट के माध्यम से हम सभी ताजा खबरें और समाज से जुड़े सभी पहलुओं को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है।

हमारी वेबसाइट एक रजिस्टर्ड वेबसाइट है जो कि भारत सरकार द्वारा MSME (ministry of micro small and medium enterprises) से सर्टिफाइड है।

लगभग 1 करोड़ से अधिक व्यूज के साथ लगभग २० लाख से अधिक दर्शक हमारे साथ जुड़ चुके है

अपने किसी भी सुझाव के लिए आप हमारी ईमेल आईडी bhartiyavaninews@gmail.com पर संपर्क कर सकते है या फिर हमारे व्हाट्सअप नंबर 8979456781 पर संपर्क कर सकते है

Write a Review

Comments

  • D Devendra Kumar Bsp
  • S Sri bhagwan क्या इंडिया वाले यही सब सहने के लिये पैदा हुए है नितिन गडकरी साहब , कंपनी पर ऐसा फाइन लगाओ दूसरे भी याद रखे
  • P Pankaj kumar पुलिस
  • M Manish kumar parjapity Superb
  • P Pankaj kumar Jay shri ram