OTT New release: इन फिल्मों के साथ मनाए अपना वीकेंड, OTT में आ गया मूवी की भरमार, देंखें..

OTT New release: इन फिल्मों के साथ मनाए अपना वीकेंड, OTT में आ गया मूवी की भरमार, देंखें..

OTT New Release: फिल्मों और वेब सीरीज देखने के शौकीन लोगों के लिए ये वीकेंड काफी अच्छा गुजरने वाला है। क्योंकि एक ओर थिएटर में ब्रह्मास्त्र ने गदर मचा रखा है। वहीं आज यानी 16 सितम्बर को ओटीटी प्लेटफॉर्म में भी काफी पॉपुलर फिल्में आने वाली हैं। आइए हम आपको कुछ फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बताते हैं जो 16 सितंबर को ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।

जोगी (Jogi)

फिल्म ‘जोगी’ (Jogi) में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanj), हितेन तेजवानी (Hiten tejwani) और अमायरा दस्तूर (Amayra Dastur) मुख्य भूमिका में हैं। बता दें इस फिल्म में 1984 के दिल्ली दंगे की कहानी दिखाई गई है। 16 सितंबर को ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर पर रिलीज होने जा रही है, इस फिल्म को देखना न भूलें

दहन (Dahan)

फिल्मों की लिस्ट में अगला नाम आता है मच अवेटेड सीरीज दहन (Dahan) का, इसमें टिस्का चोपड़ा (Tiska Chopra) लीड रोल में है। जो कि इस फिल्म में एक आईएएस ऑफिसर के किरदार में कुछ पुराने अंधविश्वासों से लड़ते दिखेंगी। ये वेब सीरीज जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

गुड नाइट मॉमी (Good Night Mommy)

गुड नाइट मॉमी (Good Night Mommy) अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हो होने जा रही है, यह एक साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म है।

देवलोक विद देवदत्त पटनायक सीजन 3 (Devlok with Devdutt Pattanaik S3)

‘देवलोक विद देवदत्त पटनायक सीजन 3’ ( Devlok with Devdutt Pattanaik S3) आज यानी 16 सितंबर को आने वाला है। जो हिन्दू पौराणिक कथाकाओं आधारित है। डिस्कवरी प्लस पर रिलीज होने वाली इस सीरीज में रसीका दुग्गल (Rasika Duggal) और जाने-माने पौराणिक कथाकार और लेखक देवदत्त पटनायक (Devdutt Pattanaik) हैं

Bhartiyavani.com ( भारतीय वाणी ) एक राष्ट्रीय हिन्दी न्यूज़ वेबसाइट है। यह 2019 में स्थापित हुई और इस न्यूज़ वेबसाइट के माध्यम से हम सभी ताजा खबरें और समाज से जुड़े सभी पहलुओं को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है।

हमारी वेबसाइट एक रजिस्टर्ड वेबसाइट है जो कि भारत सरकार द्वारा MSME (ministry of micro small and medium enterprises) से सर्टिफाइड है।

लगभग 1 करोड़ से अधिक व्यूज के साथ लगभग २० लाख से अधिक दर्शक हमारे साथ जुड़ चुके है

अपने किसी भी सुझाव के लिए आप हमारी ईमेल आईडी bhartiyavaninews@gmail.com पर संपर्क कर सकते है या फिर हमारे व्हाट्सअप नंबर 8979456781 पर संपर्क कर सकते है

Write a Review

Comments

  • D Devendra Kumar Bsp
  • S Sri bhagwan क्या इंडिया वाले यही सब सहने के लिये पैदा हुए है नितिन गडकरी साहब , कंपनी पर ऐसा फाइन लगाओ दूसरे भी याद रखे
  • P Pankaj kumar पुलिस
  • M Manish kumar parjapity Superb
  • P Pankaj kumar Jay shri ram