National Cinema Day 2022: 23 सितम्बर को फिल्म देखना न भूलें, महज 75 रूपए की रहेगी टिकट

National Cinema Day 2022: 23 सितम्बर को फिल्म देखना न भूलें, महज 75 रूपए की रहेगी टिकट

23 सितंबर शुक्रवार को भारत में राष्ट्रीय सिनेमा दिवस (National Cinema Day 2022) मनाया जा रहा है। इस दिन सिनेमाघरों में सिर्फ 75 रुपये में फ‍िल्‍म (Movie tickets at just Rs 75) देखी जा सकती है। इसकी घोषणा इस महीने की शुरुआत में की गई थी और आज यानी मंगलवार से 75 रुपये के मूवी टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। बुकिंग शुरू होते ही लोगों में जबरदस्‍त उत्‍साह देखने को मिल रहा है और बहुत तेजी से टिकट बुक किए जा रहे हैं। यह ऑफर PVR, INOX, Cinepolis और अन्य बड़े थिएटरों पर लागू है। 75 रुपये में मूवी टिकट सिर्फ एक दिन के लिए होगा और देशभर में 4,000 से अधिक थिएटरों पर उपलब्ध होगा। अगर आप इस मौके का लुत्‍फ उठाना चाहते हैं, तो बिलकुल भी देर ना करें।

ऐसे कर सकते हैं 75 रुपये में मूवी टिकट की बुकिंग

क्‍योंकि ये टिकट ऑनलाइन बुक होने शुरू हो गए हैं, इसलिए आप ब‍िलकुल भी देर ना करें। मूवी टिकट ऑनलाइन बुक करने के लिए अपने शहर की प्रमुख सिनेमा सीरीज जैसे- पीवीआर, आईनॉक्स आदि की वेबसाइट पर जाएं। वहां अपने क्षेत्र/शहर और थिएटर का चयन करें। इसके बाद फ‍िल्‍म और फिल्म के समय को सिलेक्‍ट करके बुकिंग पूरी कर सकते हैं। आप BookMyShow, Paytm और अन्य थर्ड पार्टी ऐप्‍स से भी मूवी टिकट बुक करा सकते हैं।

एडिशनल चार्ज करना होगा भुगतान

75 रुपये में मूवी टिकट बुक कराने से पहले ध्‍यान रहे कि इसमें एडिशनल चार्ज और टैक्‍स शामिल नहीं हैं। गैजेट्स360 हिंदी की टीम ने थर्ड पार्टी ऐप यानी Paytm की मदद से 3 टिकट बुक कराए। 75 रुपये के हिसाब से 3 टिकटों की कीमत 225 रुपये होती है। इसके अलावा हमें कुछ एडिशनल चार्ज देने पड़े। इसमें 33 रुपये कैंसिलेशन प्रोटेक्‍ट चार्ज था। 57 रुपये बुकिंग चार्ज, 5.13 रुपये CGST और इतना ही स्‍टेट GST शामिल था। इस प्रकार हमने 3 टिकटों की बुकिंग पर 100 रुपये अतिरिक्‍त भुगतान किया। हालांकि सामान्‍य दिनों की तुलना में 75 रुपये में मूवी टिकट मिलना काफी सस्‍ता और अच्‍छा ऑफर है।

ब्रह्मास्‍त्र के अलावा ये फ‍िल्‍में भी देख सकते हैं

75 रुपये के मूवी टिकट में सबसे ज्‍यादा क्रेज रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फ‍िल्‍म ब्रह्मास्‍त्र (Brahmastra: Part One – Shiva) के लिए देखा जा रहा है, हालांकि कई और फ‍िल्‍में भी आप देख सकते हैं। इनमें सनी देओल की नई फ‍िल्‍म चुप (Chup) और अवतार (Avatar) समेत कई फ‍िल्‍में शामिल हैं।

Bhartiyavani.com ( भारतीय वाणी ) एक राष्ट्रीय हिन्दी न्यूज़ वेबसाइट है। यह 2019 में स्थापित हुई और इस न्यूज़ वेबसाइट के माध्यम से हम सभी ताजा खबरें और समाज से जुड़े सभी पहलुओं को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है।

हमारी वेबसाइट एक रजिस्टर्ड वेबसाइट है जो कि भारत सरकार द्वारा MSME (ministry of micro small and medium enterprises) से सर्टिफाइड है।

लगभग 1 करोड़ से अधिक व्यूज के साथ लगभग २० लाख से अधिक दर्शक हमारे साथ जुड़ चुके है

अपने किसी भी सुझाव के लिए आप हमारी ईमेल आईडी bhartiyavaninews@gmail.com पर संपर्क कर सकते है या फिर हमारे व्हाट्सअप नंबर 8979456781 पर संपर्क कर सकते है

Write a Review

Comments

  • D Devendra Kumar Bsp
  • S Sri bhagwan क्या इंडिया वाले यही सब सहने के लिये पैदा हुए है नितिन गडकरी साहब , कंपनी पर ऐसा फाइन लगाओ दूसरे भी याद रखे
  • P Pankaj kumar पुलिस
  • M Manish kumar parjapity Superb
  • P Pankaj kumar Jay shri ram