Uttar Pradesh: लोकसभा चुनाव में उतरने की तैयारी में राबर्ट वाड्रा! 

Uttar Pradesh: लोकसभा चुनाव में उतरने की तैयारी में राबर्ट वाड्रा! 

- बोले- लोग चाहते हैं मैं अमेठी को करूं रिप्रेजेंट

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा के अमेठी से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज़ है। यह चर्चा तब और ज़ोर पकड़ने लगी जब उनका एक बयान सामने आया कि अमेठी के लोग मुझसे उम्मीद करते हैं कि मैं उनका सांसद बनकर अपनी राजनीति शुरू करूं। फिलहाल कांग्रेस ने कभी अपने गढ़ माने जाने वाले अमेठी और रायबरेली से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। राहुल गांधी भी इस बार अमेठी से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस किसे यहां से प्रत्याशी बनाएगी, इस सवाल पर कयास लगाए जा रहे हैं।

व्यवसायी और प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि अमेठी के लोग चाहते हैं कि वह मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी के खिलाफ निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ें। उन्होंने कहा कि अमेठी की जनता को अपनी गलती समझ आ गई है। और मुझे लगता है कि अब वे चाहते हैं कि गांधी परिवार का कोई सदस्य इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करे। 

गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी एक हॉट सीट बन गई जब स्मृति ईरानी ने दशकों तक गांधी के गढ़ रही इस सीट से राहुल गांधी को हराया। राहुल गांधी ने 2004, 2009 और 2014 में अमेठी से जीत हासिल की लेकिन स्मृति ईरानी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया। कांग्रेस ने अभी तक अमेठी और रायबरेली के लिए उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, जबकि राहुल गांधी ने वायनाड से अपना नामांकन दाखिल किया है। मौजूदा सांसद सोनिया गांधी के राज्यसभा में चले जाने से इस बार अमेठी के अलावा रायबरेली का भी महत्व बढ़ गया है।

अटकलें लगाई जा रही थीं कि राहुल गांधी 2019 की तरह अमेठी और वायनाड दोनों सीटों से चुनाव लड़ेंगे और प्रियंका गांधी वाड्रा रायबरेली से चुनावी शुरुआत कर सकती हैं। लेकिन दोनों पर कोई पुष्टि नहीं होने से सस्पेंस बरकरार रहा। अब रॉबर्ट वाड्रा के बयान ने एक बड़ा संकेत दिया है कि वह अमेठी से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अमेठी मौजूदा सांसद से नाराज है और अमेठी की जनता उनकी गलती समझ चुकी है। मौजूदा सांसद गांधी परिवार पर आरोप लगाने के लिए खूब शोर मचाने के लिए अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रही हैं। गांधी परिवार ने सालों तक रायबरेली, अमेठी और सुल्तानपुर में कड़ी मेहनत की। 

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि अब जब अमेठी के लोग राहुल गांधी के बजाय स्मृति ईरानी को चुनने के लिए पछता रहे हैं, तो मुझे लगता है कि वे चाहते हैं कि गांधी परिवार का कोई सदस्य उनका प्रतिनिधित्व करे। वे मुझसे भी कहते हैं कि अगर मैं सांसद बनना चाहता हूं तो अमेठी के बारे में भी विचार करूं।जिन लोगों के साथ मैंने वहां काम किया, वे आज भी मेरे संपर्क में हैं।' वे मुझे मेरे जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हैं, वे सोशल मीडिया के माध्यम से मुझ तक पहुंचते हैं। वे जानते हैं कि मैं चैरिटी में कितना जुड़ा हूं, इसलिए वे भी मेरे जन्मदिन पर ऐसे शिविर आयोजित करते हैं।

Bhartiyavani.com ( भारतीय वाणी ) एक राष्ट्रीय हिन्दी न्यूज़ वेबसाइट है। यह 2019 में स्थापित हुई और इस न्यूज़ वेबसाइट के माध्यम से हम सभी ताजा खबरें और समाज से जुड़े सभी पहलुओं को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है।

हमारी वेबसाइट एक रजिस्टर्ड वेबसाइट है जो कि भारत सरकार द्वारा MSME (ministry of micro small and medium enterprises) से सर्टिफाइड है।

लगभग 1 करोड़ से अधिक व्यूज के साथ लगभग २० लाख से अधिक दर्शक हमारे साथ जुड़ चुके है

अपने किसी भी सुझाव के लिए आप हमारी ईमेल आईडी bhartiyavaninews@gmail.com पर संपर्क कर सकते है या फिर हमारे व्हाट्सअप नंबर 8979456781 पर संपर्क कर सकते है

Write a Review

Comments

  • D Devendra Kumar Bsp
  • S Sri bhagwan क्या इंडिया वाले यही सब सहने के लिये पैदा हुए है नितिन गडकरी साहब , कंपनी पर ऐसा फाइन लगाओ दूसरे भी याद रखे
  • P Pankaj kumar पुलिस
  • M Manish kumar parjapity Superb
  • P Pankaj kumar Jay shri ram